जिले की जर्जर सड़कों को लेकर समाजवादी युवजन सभा का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। डीएम ने आश्वासन दिया कि जो भी जर्जर सड़कें है। उसको शीघ्र दुरुस्त करा दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में कहा है कि गोरया घाट से कंचनपुर की सड़क, लाहिलपार से करौदी तक की सड़क, महुआपाटन घाट से धुसवां होते हुए रामपुर अवस्थी तक की सड़क, सिसवां से धुसवां तक की सड़क, महुआपाटन से गौर कोठी की सड़क, बघौचघाट, पथरदेवा, महादेव चौक से रामपुर महुआबारी होते हुए पकड़ियार तक की सड़क, विकास खंड सलेमपुर के चांदपार संपर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। प्रतिनिधिमंडल में धर्मवीर गुप्ता, रामअशीष निषाद आदि शामिल रहे।
जर्जर सड़क की दशा को लेकर ज्ञापन सौंपा