करौंदी बाजार, देवरिया (संवाददाता)। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमन छापर घाट के समीप सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। एक दिन पूर्व युवक मछली मारने के लिए गया था। परिजनों ने कोतवाली पहुंच दो लोगों ने पिटाई करने तथा हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। इस मामले में मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदयपुरा निवासी छोटू 30 पुत्र जोगिदर मुसहर सोमवार को मछली मारने के लिए गंडक नदी के रमन छापर में गए थे। इस बीच परिजनों को सूचना मिली कि छोटू गंडक नदी में डूब गया है। मंगलवार की सुबह शव नदी से बरामद हुआ। परिजनों का आरोप है कि दो लोगों ने छोटू की पिटाई की। साथ ही पानी में धक्का दे दिया। जिससे छोटू की मौत हुई है। पत्नी रिंकू देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। छोटू को तीन बच्चे हैं। चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने कहा कि तहरीर मिली है, कार्यवाही की जाएगी
नदी में मिला यवक का शव, हत्या का आशंका